ॠषियुग्म का विदाई-सम्मेलन दिनांक 17 जून से 20 जून सन् 1971 तक गायत्री तपोभूमि, मथुरा में संपन्न हुआ। सहस्रकुंडीय महायज्ञों जैसा यह समागम था। लाखों व्यक्तियों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें विदाई दी। पूज्य गुरुदेव तथा वंदनीया माताजी शांतिकुंज पहुँच गए। शांतिकुंज का निर्माण अभी पूरा नहीं हो सका था; उस अर्द्धनिर्मित भवन में ही पूज्य गुरुदेव व वंदनीया माताजी ने निवास बनाया।