मुझे नरक में भेज दो, वहाँ भी स्वर्ग बना दूँगा, यदि मेरे पास पुस्तकें हों | —लोकमान्य तिलक

पत्रिका प्रकाशन

गायत्री तपोभूमि से दो मासिक पत्रिकाओं का प्रकाशन होता है ‘युग निर्माण योजना’ मासिक हिंदी में तथा ‘युग शक्ति गायत्री’ गुजराती में प्रकाशित होती हैं । इनका वार्षिक शुल्क क्रमश: 150 तथा 250 रु० है । इनके माध्यम से क्षेत्रों में परिजनों को युग निर्माण योजना के अंतर्गत किए जाने वाले प्रचारात्मक, सुधारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है । परमपूज्य गुरुदेव के महत्त्वपूर्ण समाज उपयोगी विचार व्यक्तियों तक प्रतिमाह पहुँचाए जाते हैं ।

©2025 All Rights Reserved.