स्वाध्याय योग युक्तात्मा परमात्मा प्रकाशते। अर्थात स्वाध्याययुक्त साधना से ही परमात्मा का साक्षात्कार होता है ।—महर्षि व्यास

हवन सामग्री निर्माण

गायत्री तपोभूमि द्वारा निर्मित हवन सामग्री, हवन पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को अपनी विशेषता के कारण बहुत ही प्रिय है। यह संस्थान पूरे देश में हवन सामग्री निर्माण में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। यहाँ की हवन सामग्री पवित्रता के साथ अनेकानेक शुद्ध जड़ी-बूटियों से निर्मित होती है और सस्ती दर पर देशभर में पहुँचाई जाती है ।

©2025 All Rights Reserved.