भावन्त:वा इमां पृथिवी वित्तेन पूर्णमद तल्लोकं जयति त्रिस्तावन्तं  जयति भूयां सेवाक्षम्यय एवं विद्वान अहरह स्वाध्यायमधीते। —शतपथ ब्राह्मण

नि:शुल्क आवास - पूर्व अनुमति द्वारा

गायत्री तपोभूमि में युग निर्माण मिशन के परिजन, कार्यकर्त्ता, विद्यार्थी एवं अतिथियों के लिए नि:शुल्क आवास व्यवस्था हेतु गायत्री, दुर्वासा, भगवती, प्रज्ञा नगर एवं साधक निवास आदि भवन हैं । आवासीय व्यवस्था नवीन भवन युग निर्माण योजना विस्तार ट्रस्ट बिरला मन्दिर के निकट में भी है I

आवास सुविधा लेने वालों को यहाँ की अनुशासन व्यवस्था को स्वीकार करना होता है।

आवश्यक कागजात पहचान पत्र या आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करना अनिवार्य है।

©2025 All Rights Reserved.