शासन द्वारा डाकघर की व्यवस्था आश्रम परिसर में की गई है। अखण्ड ज्योति, युग निर्माण योजना तथा युगशक्ति गायत्री मासिक पत्रिकाओं के प्रेषण की व्यवस्था गायत्री तपोभूमि, डाकघर द्वारा की जाती है। यह डाक घर गुरुपूर्णिमा जुलाई 1970 में आरंभ हुआ। इसका उद्घाटन अधीक्षक (पोस्ट ऑफिस) श्री आनंद स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा हुआ। यह छोटा दिखने वाला डाकघर उत्तर प्रदेश के डाकघरों में विशिष्ट स्थान रखता है।