स्वाध्याय योग युक्तात्मा परमात्मा प्रकाशते। अर्थात स्वाध्याययुक्त साधना से ही परमात्मा का साक्षात्कार होता है ।—महर्षि व्यास

सम्मान

1. सन् 1964 में लुधियाना में संपन्न सर्व धर्म सभा द्वारा ‘लाइट ऑफ़ इंडिया’की उपाधि ।
2. सन् 1976 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल माननीय डॉ. एम. चेन्ना रेड्डी द्वारा ‘संस्कृत अकादमी की सम्मानास्पद सदस्यता’।
3. सन् 1988 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ताम्रपत्र एवं स्वाधीनता संग्राम सेनानी सम्मान पत्र एवं पेन्शन, पेन्शन को उन्होंने राज्य सरकार को हरिजन फण्ड के लिए लौटा दिया ।
4. 27 जून, 1991 को महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय (तत्कालीन) द्वारा उनके सम्मान में एक रुपये का रंगीन डाक टिकट विमोचन ।
5. प्रधानमंत्री श्री पी० वी० नरसिम्हा राव द्वारा सन् 1995 में इनके जन्मस्थान आँवलखेड़ा, उत्तर प्रदेश में कीर्तिस्तंभ का लोकार्पण ।

©2025 All Rights Reserved.