सन् 1967 से आरंभ हुए, युग निर्माण विद्यालय में 14 से 20 वर्ष के कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्र यज्ञ, कर्मकांड, संस्कार, संगीत, कंप्यूटर, ऑफसेट व प्रिंटिंग, बाइंडिंग, लेमीनेशन एवं स्क्रीन प्रिंटिंग उद्योग, बिजली के उपकरण बनाना, रेडियो, ट्रांजिस्टर और टेलीविजन आदि बनाना, खाद्य संरक्षण, गीत-संगीत-नाट्य प्रतियोगिता, कथा-प्रवचन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षार्थी, विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे हैं एवं कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश-विदेश में बड़ी जिम्मेदारियाँ सँभाल रहे हैं ।
युग निर्माण विद्यालय के नवीन सत्र का शुभारंभ
कोरोना काल के चलते युग निर्माण विद्यालय का सत्र 2020 से स्थगित कर दिया गया था। अब सामान्य परिस्थितियाँ हैं, अतः विद्यालय की उपयोगिता एवं परिजनों की माँग को देखते हुए नए विषयों एवं विशेषताओं के साथ विद्यालय का सत्र 8 अप्रैल, 2025 से पुनः आरंभ किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक छात्रों / परिजनों से आग्रह है कि प्रवेश हेतु आवेदन पत्र अविलंब मँगाकर 31 मार्च, 2025 तक यहाँ अवश्य भेज दें। प्रवेशार्थी 5 अप्रैल, 2025 तक गायत्री तपोभूमि, मथुरा अवश्य आ जाएँ। 6 एवं 7 अप्रैल को लिखित तथा मौखिक परीक्षाएँ होंगी, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। 8 अप्रैल से ही कक्षाएँ चलने लगेंगी।
विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र के लिए भोजन, आवास, प्रशिक्षण की व्यवस्था निःशुल्क होगी। प्रायोगिक कार्यों, ड्रेस, शैक्षणिक यात्रा (हरिद्वार, आँवलखेड़ा) आदि के लिए कुल 18000/-रुपये की राशि जमा करना होगा। यह विद्यालय परमपूज्य गुरुदेव द्वारा स्थापित है इसकी बहुत-सी विशेषताएँ हैं। सत्र में पाक कला, आयुर्वेद, चिकित्सा, योगासन, प्राणायाम, फल संरक्षण, उद्योग (विभिन्न प्रकार की प्रिंटिंग, क्लाथ प्रिंटिंग, कप प्रिंटिंग, लेजर कटिंग, फ्रेमिंग, रिपेयरिंग, लेमिनेशन, डेयरी, गो प्रोडक्ट, हैण्डवाश, सर्फ, मोमबत्ती, पत्तल दोने बनाना आदि) कंप्यूटर संबंधी सभी प्रमुख जानकारियाँ, सेल्स मार्केटिंग, एकाउन्टिंग, इलैक्ट्रीकल, साउण्ड, आध्यात्मिक-नैतिक प्रशिक्षण, जीवन जीने की कला, हिन्दी-संस्कृत, सामान्य ज्योतिष, भाषण-संभाषण, लेखन कला, प्रूफरीडिंग, यज्ञ-संस्कार, पर्व त्योहारों की जानकारी एवं कर्मकांड प्रशिक्षण, संगीत (गायन, वादन का समुचित प्रशिक्षण) आदि की व्यवस्था रहेगी। सत्र पूरे एक वर्ष (अप्रैल 2025-मार्च 2026) का होगा ।
समस्त पत्र व्यवहार, फोन, ई-मेल के लिए संपर्क सूत्र
पता - युग निर्माण योजना, गायत्री तपोभूमि, मथुरा-281003
फोन नं० : (0565) 2530115, 2530128, 2530399
मो.- 09927086287, 09927086289
ई-मेल.: yugnirman@yugnirmanyojna.org