मुझे नरक में भेज दो, वहाँ भी स्वर्ग बना दूँगा, यदि मेरे पास पुस्तकें हों | —लोकमान्य तिलक

युग निर्माण योजना प्रेस

संस्था की अपनी प्रिंटिंग प्रेस है। युग निर्माण योजना द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएँ तथा पुस्तकों की कंपोजिंग कंप्यूटर कक्ष में तथा छपाई का कार्य प्रेस में होता है। आधुनिक तकनीक की स्वचालित, फोर कलर ऑफसेट, प्रिंटिंग मशीनें, वेब ऑफसेट मशीनें, बाइंडिंग मशीनें आदि बढ़ाई गई हैं। स्वचालित बाइंडिंग मशीनें भी हैं, जिनमें तीव्र गति से पुस्तकों की बाइंडिंग हो जाती है। नया प्रेस भवन, बिरला मंदिर के पास, गायत्री तपोभूमि विस्तार केंद्र बन चुका है और छपाई का संपूर्ण कार्य वहीं पर हो रहा है।

युग साहित्य का प्रकाशन

परमपूज्य गुरुदेव ने युग व्यास, वसिष्ठ तथा विश्वामित्र की तरह कार्य किया है एवं समाज को ऊँचा उठाया है। उन्होंने गायत्री विद्या, उपासना, साधना, आराधना, अध्यात्म विज्ञान, बाल-निर्माण, स्वास्थ्य-संवर्द्धन, आत्मचिंतन, परिवार निर्माण, विचारक्रांति, कथा, कर्मकांड, धर्मतंत्र से लोक-शिक्षण, नैतिक शिक्षा, नारी जागरण, प्रज्ञापुराण, आर्षग्रंथ आदि का लेखन किया है, जिन्हें यहाँ हर समय मानव मात्र के कल्याण के लिए उपलब्ध कराया गया है।

सद्वाक्यों का प्रकाशन

मिशन के विचारक्रांति अभियान के अंतर्गत प्रेरणाप्रद सद्वाक्यों के विभिन्न आकार के पोस्टर, चित्र एवं स्टिकर प्रकाशित किए जाते हैं। ऐसे ही सद्वाक्य आश्रम की दीवारों पर भी लिखे हुए हैं। ये दीवारें बोलती दीवारें हैं, जो सदा रास्ता चलते लोगों को शिक्षा देती रहती हैं। स्टिकर्स एवं पोस्टर्स घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों एवं स्टेशनों आदि स्थानों पर लगाने का अभियान देश भर में चलाया जाता है।

©2025 All Rights Reserved.