गायत्री तपोभूमि स्थित माता भगवती देवी शर्मा भोजनालय एक पवित्र अन्नक्षेत्र है, जहाँ प्रतिदिन औसतन 500 से 1000 परिजन भोजन-प्रसाद प्राप्त करते हैं। भोजनालय की व्यवस्थाएँ अत्याधुनिक हैं। भोजन बनाने-पकाने के लिए बड़ी–बड़ी मशीनों की सहायता ली जाती है । टेबल-कुर्सी (स्टूल) की व्यवस्था है, जिसमें एक बार में 250 परिजन एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं। समय–समय पर और पर्व-त्योहारों के अवसरों पर विशेष भोजन पकवान की भी व्यवस्था होती है। भोजनालय का समय दोपहर 11:00 बजे से 01:30 बजे तक तथा सायंकाल 06:30 से 08:30 तक है। भोजन की उपलब्धता पर्याप्त रूप से होती है, पर जूठन छोड़ना सख्त मना है।