भावन्त:वा इमां पृथिवी वित्तेन पूर्णमद तल्लोकं जयति त्रिस्तावन्तं  जयति भूयां सेवाक्षम्यय एवं विद्वान अहरह स्वाध्यायमधीते। —शतपथ ब्राह्मण

पत्रिका प्रकाशन

गायत्री तपोभूमि से दो मासिक पत्रिकाओं का प्रकाशन होता है ‘युग निर्माण योजना’ मासिक हिंदी में तथा ‘युग शक्ति गायत्री’ गुजराती में प्रकाशित होती हैं । इनका वार्षिक शुल्क क्रमश: 150 तथा 250 रु० है । इनके माध्यम से क्षेत्रों में परिजनों को युग निर्माण योजना के अंतर्गत किए जाने वाले प्रचारात्मक, सुधारात्मक एवं रचनात्मक कार्यों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है । परमपूज्य गुरुदेव के महत्त्वपूर्ण समाज उपयोगी विचार व्यक्तियों तक प्रतिमाह पहुँचाए जाते हैं ।

©2025 All Rights Reserved.